पीएम सूर्य घर योजना: बिजली बचत के साथ ग्रीन एनर्जी को मिल रहा बढ़ावा

पीएम सूर्य घर योजना: बिजली बचत के साथ ग्रीन एनर्जी को मिल रहा बढ़ावा

मुंगेली :  केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “पीएम सूर्य घर योजना” से आम उपभोक्ताओं को न केवल बिजली बिल में राहत मिल रही है, बल्कि ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा मिल रहा है। जिले में अब तक 430 से अधिक उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेने पंजीयन कराया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस योजना को लोगों तक पहुँचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। योजना के तहत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है। 01 किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम पर केंद्र से 30 हजार एवं राज्य से 15 हजार मिलाकर 45 हजार रुपए की सब्सिडी, वहीं 02 किलोवाट पर कुल 90 हजार और 03 से 04 किलोवाट तक की क्षमता पर 01 लाख 08 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है।विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता नंदराम भगत ने बताया कि रूफटॉप सोलर सिस्टम दो प्रकार के हैं, ऑफ-ग्रिड और ऑन-ग्रिड। ऑफ-ग्रिड सिस्टम में बैटरी के माध्यम से उत्पन्न बिजली का घर में ही उपयोग होता है, जो विशेषकर उन इलाकों के लिए उपयोगी है, जहां ग्रिड की सुविधा नहीं है। वहीं ऑन-ग्रिड सिस्टम में अतिरिक्त बिजली सीधे ग्रिड को भेजी जाती है और उतनी यूनिट उपभोक्ता के बिल से घटा दी जाती है। सब्सिडी की राशि 01 से 1.5 माह के भीतर सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा की जाती है।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

योजना से जुड़ रहे लोग, बिजली बिल से मिल रही राहत

योजना का लाभ लेने में आमजनों का उत्साह साफ देखा जा रहा है। विकासखंड लोरमी के ग्राम नवागांव वेंकट निवासी श्री अकतराम ध्रुव ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित कर अब बिजली बिल से मुक्ति पा ली है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से घर की सभी जरूरतें पूरी हो रही हैं और नियमित बिजली की सुविधा भी मिल रही है।इसी तरह, मुंगेली के शिक्षक नगर निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले उनके घर में लगभग 1000 यूनिट बिजली की खपत होती थी और बिल काफी अधिक आता था, लेकिन सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के बाद केवल तीन माह में ही 09 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन को धन्यवाद देते हुए अधिक से अधिक लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की।

बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण दोनों को साध रही योजना

पीएम सूर्य घर योजना जिले में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रही है। यह योजना न केवल आम लोगों को बिजली बिल के बोझ से राहत दिला रही है, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments