रजत जयंती सप्ताह: श्रमवीरों का हुआ सम्मान  500 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन एवं योजना का मिला लाभ

रजत जयंती सप्ताह: श्रमवीरों का हुआ सम्मान 500 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन एवं योजना का मिला लाभ

मुंगेली  : श्रम विभाग द्वारा 12 से 19 सितम्बर तक रजत जयंती सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के ग्राम पंचायत भटगांव, झझपुरी कला, नगर पंचायत बरेला, ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा एवं कुसुम स्मेल्टर्स, रामबोड़ में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सप्ताह के अंतर्गत 500 से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन, 50 हितग्राहियों का नवीनीकरण तथा 1000 से अधिक श्रमवीरों की स्वास्थ्य जांच की गई।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

डी बी टी के माध्यम से मिला प्रत्यक्ष लाभ

इस दौरान 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा 01 हजार 692 श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया।

श्रमिकों के लिए जागरूकता और तकनीकी प्रशिक्षण

विगत सप्ताह आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्रमिकों को “श्रमेव जयते” एप के माध्यम से स्वयं पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजना आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया। श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन श्रमिकों के बीच जागरूकता और विश्वास बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ। श्रम पदाधिकारी अभिषेक ठाकुर ने बताया कि भविष्य में भी जिले के प्रत्येक श्रमिक तक शासन की योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुँचाया जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments