दंतेवाड़ा में उप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री ने बटन दबाकर बस्तर ओलंपिक 2025 पंजीयन की शुरुआत की

दंतेवाड़ा में उप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री ने बटन दबाकर बस्तर ओलंपिक 2025 पंजीयन की शुरुआत की

दंतेवाड़ा : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सोमवार मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर दंतेवाड़ा के प्रांगण मेंढ़क डोबरा मैदान में प्रदेश के लोक निर्माण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक चैतराम अटामी,महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी,जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि समेत खेल एवं कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार, खेल एवं कल्याण विभाग के संचालक तनुजा सलाम द्वारा बस्तर ओलंपिक 2025 का पंजीयन का बटन क्लिक कर शुभारंभ किया गया।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

बस्तर ओलंपिक 2025 हेतु पंजीयन के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज रिमझिम वर्षा की सुहानी फुहारों के बीच बस्तर ओलंपिक-2025 के पंजीयन की शुरुआत हो रही हैं।इस अवसर पर उन्होंने माँ दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल शिक्षा एवं प्रगति की कामना की।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 62 हजार पंजीयन हुए थे, वहीं इस वर्ष का लक्ष्य 2 लाख से अधिक पंजीयन का रखा गया है।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा की थी।

इस आयोजन को पूरे देश में लोकप्रिय बनाना है, और इस बार किसी भी छात्र या व्यक्ति को इसमें भागीदारी से वंचित नहीं रहना चाहिए। उप मुख्यमंत्री साव ने आगे कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की गई है, जो आज से लागू हो रही है। इससे प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिलेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments