बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : प्रार्थिया फूल बाई साहू उम्र 58 वर्ष निवासी नांदल थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 21.09.2025 को सुबह अपने छोटे लड़का बलराम साहू के घर पर थी दोपहर करीबन 01 बजे मेरी नतनीन कुमारी मेरे छोटे लडका के घर आकर बताई कि पापा, मम्मी को हमारे घर के कमरे में मारपीट व झगडा कर रहे है जल्दी घर चलो कहने पर अपने नतनीन के साथ लड़का राजू साहू के घर आकर देखी तो लडका राजू साहू बहू धनेश्वरी साहू के साथ लडाई झगड़ा व मारपीट कर रहा था जिसे देखकर समझाने लगी बेटा, बहू को क्यों मारपीट रहे ही कहने पर लडका राजू साहू बहू को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और तुम्हे आज जान से मार दूंगा, कहकर धमकी देते हुये घर में रखे हुये लोहे के धारदार छुरी से बहु धनेश्वरी साहू के गले को रेतकर हत्या कर दिया है। मेरा लडका राजू साहू मेरी बहु धनेश्वरी साहू की गला रेतकर हत्या कर छुरी को लेकर मोटर सायकल से भाग रहा है पकड़ो पकड़ो कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मेरे पास आये जिन्हे घटना के बारे में बताई हूँ। कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण एवं शव पंचनामा कार्यवाही किया गया।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद सहित उनकी टीम को विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। प्रकरण में वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राईम यूनिट बेमेतरा का भी सहयोग लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान ग्राम नांदल निवासी आरोपी राजू साहू उम्र 40 वर्ष को पुछताछ करने पर पता चला कि वह शराब पीने का आदि है, उसकी पत्नि धनेश्वरी साहू द्वारा आए दिन इसे शराब क्यो पीते हो कहकर शराब पीने के लिए मना करती थी इसी बात को लेकर वह दोनो में आये दिन लड़ाई – झगड़ा होता था। इसी निजी आपसी घरेलू विवाद के चलते घर में रखे हुए लोहे की धारदार छुरी को निकाल कर अपनी पत्नि धनेश्वरी साहू को पटक कर उसके गले को रेत कर हत्या करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त लोहे की धारदार छुरी को आरोपी की निशानदेही पर जप्त किया गया।
ये भी पढ़े : नवरात्रि के प्रथम दिन विधायक भावना बोहरा ने किए माँ दुर्गा एवं भगवान भोलेनाथ के दर्शन
प्रकरण में आरोपी राजू साहू पिता कन्हैया साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम नांदल, थाना नवागढ, जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर आज दिनांक 22.09.2025 को माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद, सउनि दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, अजय बंजारे, अशोक तिर्की, ओम प्रकाश मनहरे, आरक्षक राजेन्द्र साहू, ओंकार निर्मलकर, मेलाराम यादव, रविकांत चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, राजआडिल, सुरेश साहू, भुपेन्द्र चंद्रवंशी, सहित थाना नवागढ के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
Comments