सरकार ने उज्जवला योजना के विस्तार को दी मंजूरी,25 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री LPG कनेक्शन

सरकार ने उज्जवला योजना के विस्तार को दी मंजूरी,25 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री LPG कनेक्शन

केंद्र सरकार उज्जवला योजना का विस्तार करते हुए 25 लाख महिलाओं को फ्री एलपीजी कनेक्शन जारी करेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY ) के तहत 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "नवरात्रि के पावन अवसर पर, मैं उज्ज्वला परिवार से जुड़ी सभी माताओं और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ये कदम न सिर्फ उन्हें इस पावन पर्व पर आनंद प्रदान करेगा, बल्कि महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारे संकल्प को भी मजबूत करता है।"

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

10.60 करोड़ हो जाएगी उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या

उज्जवला योजना के तहत, 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी करने को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "नवरात्रि की शुरुआत के साथ, उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख जमा-मुक्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने का फैसला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के प्रति देवी दुर्गा के समान सम्मान की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है। ये माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।" हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में बताया कि इन नए 25 लाख कनेक्शन के साथ देशभर में उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी।

प्रत्येक कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी केंद्र सरकार

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिससे लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा और रेगुलेटर आदि भी फ्री मिल सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''उज्जवला योजना सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि देश में बहुत बड़ी क्रांति की मशाल बनी है, जिसकी लौ देश के कोने-कोने में, सुदूर क्षेत्रों में भी पहुंची है। वर्तमान में मोदी सरकार की ₹300 की सब्सिडी के साथ 10.33 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला परिवारों का सिलेंडर सिर्फ ₹553 में रिफिल हो जाता है। ये कीमत दुनियाभर के एलपीजी उत्पादक देशों से भी कम है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments