स्मार्टफोन की लोकप्रियता आज के समय में काफी तेजी के साथ बढ़ रही है ऐसे में अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Oppo a97 5G स्मार्टफोन वर्तमान में एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
सस्ते कीमत पर आने वाली इस स्मार्टफोन में 12GB RAM 5000mAh बैटरी, fast charges support तथा DSLR कैमरा क्वालिटी मिलता है चलिए इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
Oppo a97 5G के Display
Oppo a97 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले से शुरुआत करें तो प्रीमियम लोक के साथ-साथ इसमें 6.6 Inch की FHD Plus IPS LCD Display मिलता है जो की 1080 * 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 1000 Nits की brightness और 90 Hz का शानदार रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल जाता है।
Oppo a97 5G के Battery Processor
Oppo a97 5G स्मार्टफोन लंबी बैटरी बैकअप और बेहतर परफॉर्मेंस के लिहाज से भी शानदार है। क्योंकि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 Octa core processor का प्रयोग किया गया है।
जो कि Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसके अलावा लंबी बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की बैट्री पैक और साथ में 33W का fast charging support दिया है।
Oppo a97 5G के Camera
इस स्मार्टफोन से आप काफी अच्छी photography कर सकते हैं, क्योंकि बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन के रेयर में 48MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
जिसके साथ में 12MP का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल जाता है। वही सेल्फी के लिए इसमें 12MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़े :दमदार इंजन के साथ MG का धाकड़ SUV लग्जरी लॉन्च,जानें फीचर्स
Oppo a97 5G के Price
यदि आप बजट रेंज में एक बेहतर प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त आपके लिए Oppo a97 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प होगा बाजार में इसके 12GB RAM और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत केवल ₹21,999 से शुरू हो जाती है।

Comments