द्रिक पंचांग के अनुसार, 23 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि रहेगी. साथ ही हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, ब्रह्म योग, इन्द्र योग, बालव करण और कौलव करण बन रहा है. हालांकि, मंगलवार को किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा, लेकिन मंगल और चंद्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होने वाला है. आइए अब जानते हैं 23 सितंबर 2025 का लव राशिफल.
मेष राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक प्रेमी संग शादी के पवित्र बंधन में बंधने का अहम फैसला ले सकते हैं. शादीशुदा जातकों का दिन खुशनुमा रहेगा. उम्मीद है कि आपको और जीवनसाथी को एक-दूसरे के करीब आने का मौका मिलेगा.
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
वृषभ राशि
जो लोग लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते में धीरे-धीरे दरार आनी शुरू होगी. वहीं, शादीशुदा लोगों का दिन रूमानी रहेगा. आपको हर काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि
जो लोग लंबे वक्त से सिंगल हैं, उन्हें नवरात्रि के दूसरे दिन अपना हमसफर मिल सकता है. वहीं, विवाहित मिथुन राशि के जातकों को प्रेमी से स्नेह और सहयोग की प्राप्ति होगी. उम्मीद है कि ये दिन आपके लिए खूबसूरत रहेगा.
कर्क राशि
अविवाहित कर्क राशि के जातकों का रिश्ता नवरात्रि के दूसरे दिन उनके प्यार से तय हो सकता है. वहीं, जिनका विवाह हो चुका है उनका दिन तनावपूर्ण रहने वाला है. किसी पुरानी बात पर प्रेमी से तकरार होगी.
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातकों का अचानक जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बनेगा, जिससे रिश्ते में ताजगी आएगी. साथ ही प्रेमी का मूड अच्छा रहेगा.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातकों का दिन सुकूनभरा रहेगा. न तो जीवनसाथी से झगड़ा होगा और न ही घर में क्लेश होने वाला है.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातकों को अपने जीवन में किसी तरह की कोई उथल-पुथल देखने को नहीं मिलेगी, बल्कि दिन शांति से व्यतीत होगा.
वृश्चिक राशि
शादीशुदा वृश्चिक राशि के जातकों को जीवनसाथी संग तालमेल बनाए रखने में परेशानी होगी और मन में कुछ निराशा का भाव उत्पन्न रहेगा.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी संग तालमेल बनाए रखने में परेशानी होगी. साथ ही पुराने विवाद आपको परेशान कर सकते हैं.
मकर राशि
शादीशुदा मकर राशि के जातकों का दिन प्यार के मामले में उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा रहेगा. आपका साथी अचानक कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकता है.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों के लिए नवरात्रि का दूसरा दिन सामान्य से काफी बेहतर रहेगा क्योंकि आपको अपने साथी से पुराने विवादों को सुलझाने का मौका मिलेगा.
मीन राशि
सिंगल जातकों को नवरात्रि के दूसरे दिन अपना सोलमेट मिल सकता है. वहीं, विवाहित मीन राशि के लोग मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. इसके अलावा पुराने विवाद आपके घर की शांति को भंग कर सकते हैं.
Comments