एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए सबकुछ सही घटा रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है. सुपर 4 राउंड की शुरुआत भी सूर्या एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदने के साथ की है. टीम इंडिया की अगली भिड़ंत अब बांग्लादेश के साथ होनी है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
रिंकू सिंह को अंतिम ग्यारह में मौका दिया जा सकता है. वहीं, यह देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट आराम देकर अर्शदीप सिंह को चांस देता है या नहीं. बुमराह का प्रदर्शन पिछले मैच में कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने 4 ओवर में 45 रन खर्च कर डाले थे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव!
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. रिंकू को अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला है. अक्षर पटेल रिंकू के लिए जगह बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं. अक्षर से पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ एक ओवर करवाया था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बतौर फिनिशर रिंकू को आजमाने के बारे में सोच सकता है.
वहीं, जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. बुमराह का प्रदर्शन पिछले मैच में कुछ खास नहीं रहा था. अब अगर जस्सी को रेस्ट दिया जाता है, तो उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अर्शदीप ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक मैच ओमान के खिलाफ खेला है.
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप के इतिहास में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत अब तक कुल 15 बार हो चुकी है. इसमें से 13 मैचों में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है. वहीं, बांग्लादेश ने सिर्फ 2 मैचों में मैदान मारा है. हालांकि, बांग्लादेश को उलटफेर करने के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि सूर्या एंड कंपनी को बांग्ला टाइगर्स से सतर्क रहना होगा.
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री 24 सितंबर करेंगे छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट का शुभारंभ
सुपर 4 राउंड की बांग्लादेश ने दमदार शुरुआत की है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले बांग्लादेश ने 4 विकेट से मैदान मारा था. मुस्ताफिजुर रहमान ने गेंद से कहर बरपाते हुए सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट झटके थे. वहीं, बल्लेबाजी में सैफ हुसैन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 45 गेंदों में 61 रनों की दमदार पारी खेली थी.
IND vs BAN संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/ रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/ अर्शदीप सिंह,
Comments