गंजईपुरी में डे-नाईट कबड्डी प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार व ट्रॉफी

गंजईपुरी में डे-नाईट कबड्डी प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार व ट्रॉफी

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद :  विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में जय माँ शीतला युवा संगठन समिति, गंजईपुरी (गरियाबंद) द्वारा डे-नाईट कबड्डी प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 04 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2025 तक दो दिवसीय होगी, जिसका शुभारंभ शाम 6 बजे से होगा।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹10,001/- एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार ₹5,001/- एवं ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार ₹3,001/- एवं ट्रॉफी रखा गया है।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

समिति द्वारा बताया गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और परंपरागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रवेश शुल्क ₹401 रखा गया है।समिति पदाधिकारीअध्यक्ष: पुरूषोत्तम ध्रुव,उपाध्यक्ष: गुललेश्वर ध्रुव सचिव: सौरभ पाण्डेय,संरक्षक: गोपी यादव, ललित ध्रुव, लक्षेश ध्रुव, त्रिलोकी साहू, अरुण ध्रुव, खोंडमल ध्रुव, डोगेश्वर ध्रुव के द्वारा नियम व शर्तें इस प्रकार बताया गया- खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।निर्णायक का निर्णय अंतिम होगा।विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय मान्य होगा।अनुशासनहीनता की स्थिति में टीम को बाहर किया जा सकता है।आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments