दंतेवाड़ा : शारदीय नवरात्र पर दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए पैदल निकले श्रद्धालुओं के जत्थे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे-30 पर दहिकोंगा के पास हुआ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
माकड़ी ब्लॉक के ग्राम कांटागांव के श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे।तभी अचानक तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल कोंडागांव ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में आक्रोश और शोक का माहौल है।
Comments