सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर लगेगी रोक, वय वंदन योजना से सभी वरिष्ठ नागरिक होंगे लाभांवित

सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर लगेगी रोक, वय वंदन योजना से सभी वरिष्ठ नागरिक होंगे लाभांवित

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने आज जिला कार्यालय स्थित दिशा सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, समयपालन और जनहित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

किसानों का एग्री स्टैक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य

कलेक्टर ने कृषि एवं राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान उपार्जन प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु ढंग से होनी चाहिए। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले का कोई भी किसान एग्री स्टैक पोर्टल में पंजीयन से वंचित न रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि पंजीयन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं को गंभीर समस्या मानते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर पूर्णत: रोक लगाई जाए। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं की धर-पकड़ की जाए तथा पशु मालिकों को अपने पशुओं को घर में ही रखने के लिए समझाइश दी जाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ

सड़क सुरक्षा पर जनजागरूकता अभियान

कलेक्टर श्री शर्मा ने सड़क सुरक्षा को लेकर विभागीय अधिकारियों को जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से असमय जान-माल की क्षति होती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासनिक प्रयासों के साथ नागरिकों की सहभागिता भी जरूरी है।

वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन योजना का लाभ

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन योजना का लाभ मिले। इसके लिए 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन प्राथमिकता से कर उन्हें योजनांतर्गत लाभांवित किया जाए।

बैठक में कलेक्टर ने साफ कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित हों। उन्होंने 10:00 बजे की समय सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा और चेतावनी दी कि अनुपस्थित रहने या देर से आने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों में देरी प्रशासन की साख को प्रभावित करती है, इसलिए अधिकारी सक्रियता से कार्य करें।

ये भी पढ़े : देवी दरबारो में उमड़ने लगा आस्था का सैलाब

आगामी 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं में होंगे विशेष कार्यक्रम

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिया कि आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएं। इनमें महिलाओं में एनीमिया रोकथाम, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, टीकाकरण तथा स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों को शामिल कर शपथ ग्रहण भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments