बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में मंगलवार, 23 सितंबर को नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीणजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश की सुप्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माँ दुर्गा के भक्ति गीतों और छत्तीसगढ़ी लोकधुनों पर दर्शक देर तक झूमते रहे। मंच पर दिए गए उनके शानदार प्रदर्शन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि – “नवरात्रि केवल आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ग्राम बिन्तपुर में उमड़ी अपार भीड़ इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति के प्रति लोगों का गहरा जुड़ाव है।” सांस्कृतिक संध्या देर रात तक चलती रही और उपस्थित जनसमूह ने पूरे उत्साह के साथ आनंद लिया। आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी ग्रामवासी और व्यवस्था में लगे सारे लोगों का आभार व्यक्त किये।
Comments