द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 सितंबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि रहेगी. साथ ही स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, वैधृति योग, विष्कुम्भ योग, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा प्रेम और सुख के दाता शुक्र भी नक्षत्र गोचर करेंगे. गुरुवार को देर रात 10 बजकर 17 मिनट पर शुक्र देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में कदम रखेंगे.शुक्र के इस गोचर से सभी राशियों के प्रेम जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. चलिए अब जानते हैं 25 सितंबर 2025 का प्रेम राशिफल.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातक किसी भी बात के बारे में ज्यादा न सोचें, नहीं तो आपकी इस आदत के कारण आपके रिश्ते में तनाव उत्पन्न होगा. हाल के दिनों में जिन लोगों का दिल टूटा है, उन्हें प्रेमी की कमी खलेगी.
वृषभ राशि
शादीशुदा वृषभ राशि के जातकों का साथी संग झगड़ा होगा. हालांकि, कुछ ही समय में आपको अपनी गलती का अहसास हो जाएगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो जाएगी. ऐसे में आपको अपने प्रेमी की कमी खलना लाजमी है.
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
मिथुन राशि
प्यार के मामले में विवाहित मिथुन राशि के जातकों का दिन अच्छा नहीं रहेगा. जीवनसाथी का स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा और वो आप पर किसी न किसी चीज का बार-बार दबाव बनाएंगे.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों को साथी से किसी कारण दूर जाना पड़ेगा, जिसकी वजह से आप पूरे दिन अकेले रहेंगे.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातकों का अपने रिश्ते को देखने का नजरिया बदल सकता है. हालांकि, ये बात आपके साथी को रास नहीं आएगी, बल्कि आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ेंगी.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातकों के सामने कई चुनौतियां आएंगी. उम्मीद है कि इस समय आप अपने जीवन के एक कठिन दौर से गुजरेंगे, जिसमें जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही आप दोनों का एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा.
तुला राशि
शादीशुदा तुला राशि के जातकों के जीवन में सुनहरा नया मोड़ आ सकता है. आप अपने साथी से पहले से अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे. साथ ही हर बात बिना संकोच के उनके साथ साझा करेंगे.
वृश्चिक राशि
अविवाहित वृश्चिक राशि के जातकों को शुक्र देव की कृपा से अपना सोलमेट 25 सितंबर 2025 को मिल सकता है. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनका जीवनसाथी की जगह घरवालों के साथ ज्यादा समय व्यतीत होगा.
धनु राशि
जिन लोगों की अभी शादी नहीं हुई है, उन्हें 25 सितंबर को शुक्र देव की कृपा से अपना सोलमेट मिल सकता है. वहीं, जो धनु राशि के लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उनका दिन सामान्य रहेगा. कोई बड़ी परेशानी आपके प्रेम जीवन को प्रभावित नहीं करेगी.
मकर राशि
सिंगल लोगों को उनका कोई दोस्त 25 सितंबर की दोपहर तक शादी के लिए प्रपोज कर सकता है. वहीं, शादीशुदा मकर राशि के जातकों को जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही आप अपने रिश्ते में दूरी का अहसास करेंगे और पहले से ज्यादा परेशान रहेंगे.
कुंभ राशि
विवाहित जातक तनाव में रहेंगे. घर में क्लेश होगा. आपके सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि आपको अपने जीवनसाथी और घरवालों के बीच में से किसी एक का पक्ष लेना पड़ेगा.
मीन राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक किसी अन्य व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. वहीं, जो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उनकी किसी बात का जीवनसाथी इनकार करेंगे. ऐसे में आपको गुस्सा आना और स्वभाव चिड़चिड़ा होना लाजमी है.
Comments