हिंदू धर्म में हरसिंगार या पारिजात के पौधे को विशेष महत्व दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हई थी। पारिजात के फूल की यह खासियत है कि जहां अन्य फूलों को गिरने के बाद पूजा में इस्तेमाल नहीं किया जाता, वहीं पूजा में पारिजात के केवल उन्हीं फूलों का इस्तेमाल होता है, जो अपने आप पेड़ से टूटकर नीचे गिर जाते हैं।
ऐसे में आप शारदीय नवरात्र की अवधि में हरसिंगार के फूलों से जुड़े कुछ विशेष उपाय करके देवी मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इन उपायों को करने स आपको धन से लेकर अन्य कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - रंग बदलते -बदलते बेरंग न हो जाओ
नौ दिनों तक करें ये काम
शारदीय नवरात्र में आप रोजाना मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें हरसिंगार के फूलों से बनी माला अर्पित करें। इस उपाय को नवरात्र में लगातार करने से आपको अपने काम में आ रही बाधा से मुक्ति मिल सकती है।
दूर होंगे सभी दुख
यदि आपके जीवन में किसी तरह की समस्या बनी हुई है, तो इसके लिए हारसिंगार का ये उपाय आपके काम आ सकता है। नवरात्र में सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद विधिवत रूप से मां दुर्गा की पूजा करें। इसके बाद हरसिंगार के 108 फूल लें और इनपर चंदन लगाएं। इसके बाद 'ओम एम ह्रीं कलीम चामुण्डायै विच्चे' मंत्र का जप करते हुए एक-एक करके माता को फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको जीवन के कई दुखों से छुटकारा मिल सकता है।
ये भी पढ़े : गुरुवार के दिन करें मंजरी से जुड़े ये उपाय,धन की समस्या से लेकर नेगेटिव एनर्जी होगी दूर
कहां लगाएं पारिजात का पौधा
आप नवरात्र की पावन अवधि में अपने घर में पारिजात का पौधा लगा सकते हैं, जिसे वास्तु की दृष्टि से भी काफी शुभ माना गया है। आप इसे घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और माता रानी की कृपा साधक व उसके परिवार पर बनी रहती है।
Comments