छुरा नगर में ब्लड स्टोरेज यूनिट लोकार्पित एवं डायलिसिस सेंटर का भूमिपूजन

छुरा नगर में ब्लड स्टोरेज यूनिट लोकार्पित एवं डायलिसिस सेंटर का भूमिपूजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :  नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लड स्टोरेज यूनिट का लोकार्पण और डायलिसिस सेंटर का भूमिपूजन राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। यह छुरा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि इस प्रकार की सुविधा पहली बार यहां उपलब्ध हो रही है।

ब्लड स्टोरेज यूनिट से मरीजों को अब आपात स्थिति में रक्त की तत्काल उपलब्धता यहीं पर मिलेगी। पहले परिजनों को दूर-दराज़ जिलों में जाकर रक्त की व्यवस्था करनी पड़ती थी। वहीं डायलिसिस सेंटर का निर्माण किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। अब उन्हें रायपुर या बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि –
“छुरा क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए मैंने शासन-प्रशासन से इस मांग को प्राथमिकता दिलाई। आज ब्लड स्टोरेज यूनिट और डायलिसिस सेंटर की सौगात छुरा क्षेत्रवासियों को मिलना गर्व का विषय है। यह दोनों सेवाएं यहां के हजारों मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होंगी और आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी सुदृढ़ करेंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि –
“मैं हृदय से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त करता हूँ। यह सुशासन की सरकार है, जिसकी बदौलत आज छुरा क्षेत्रवासियों को ऐसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। सरकार की संवेदनशीलता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि आज छोटे-छोटे कस्बों में भी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंच रही हैं।”

ये भी पढ़े :जब मुख्यमंत्री खुद बने ग्राहक : घरेलू सामान की शॉपिंग कर उठाया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंग निषाद, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीरा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शिवांगी चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, सभापति गरिमा ध्रुव, रजनी लहरे, बलराज पटेल, एसडीएम छुरा, बीएमओ कीर्तन साहू, सीईओ जनपद पंचायत छुरा, सीएमओ नगर पंचायत छुरा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष थानसिंग निषाद, भाजपा कार्यकर्ता राजू साहू, तुलाराम साहू, नारायण पटेल, चिंताराम सिन्हा, रिंकू सचदेव, आसकरण टंडन, अजमेर खान, युवा नेता निखिल साहू, कुश साहू, सुजल कोठारी, धनेश साहू, दिशांक चंद्राकर, मयंक सोनी, मातृशक्ति सुनीता चंद्राकर, संतोषी साहू, वेदिका वासनिक, हेमलता ध्रुवा, लीना दुबे, दुलम बाई ध्रुव, मितानिन दीदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा के अधिकारी-कर्मचारी, जनपद पंचायत छुरा के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments