शेयर बाजार :आज कैसा रहेगा शेयर बाजार? गिफ्ट निफ्टी से मिल रहा ये संकेत

शेयर बाजार :आज कैसा रहेगा शेयर बाजार? गिफ्ट निफ्टी से मिल रहा ये संकेत

विदेशी पूंजी निकासी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी की चिंता के चलते हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई।

इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुए। इस बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 386.47 अंकों यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,715.63 स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 494.26 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 81,607.84 अंक पर आ गया। तो वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 112.60 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 25,056.90 स्तर पर क्लोज हुआ।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

इस बीच, रुपया शुरुआती निचले स्तर से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.72 पर लगभग स्थिर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में रुपया 88.80 तक गिर गया था, लेकिन बाद में सुधरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.67 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Invest4edu के आदित्य अग्रवाल के मुताबिक, मार्केट जितना तेजी से बढ़ा था, उसी तेजी से गिरावट भी दिखा रहा है। इनके अनुसार अगर पिछले कुछ महीनों का मार्केट का ट्रेंड देखा जाए तो ऐसा ही चल रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह एक सीमित दायरे में ही घूम रहा है। इस दौरान देखा जा रहा है कि ऊपरी स्तर 25500 से लेकर 26000 अंक तक के नजर आए हैं। वहीं अगर नीचे के स्तरों की बात की जाए तो 24500 तक का स्तर नजर आया है। ऐसे में अगर कल यानी गुरुवार के लिए बात की जाए तो 25000 अंक का स्तर एक अहम स्तर रहेगा। इनके अनुसार अगर बाजार इस स्तर पर रुक जाता है तो फिर तेजी नजर आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो 25400 से लेकर 25600 तक के स्तर देखे जा सकते हैं। हालांकि अगर 25000 अंक का स्तर कल टूटता है तो पहला सपोर्ट 24800 और इसके बाद 24600 अंक का स्तर पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े : छुरा बीआरसी के खिलाफ संकुल समन्वयकों का बगावत, पद से हटाने की मांग तेज — काम बंद-कलम बंद की चेतावनी

ऐसे में आज, हफ्ते के चौथे ट्रेडिंग सेशन, गुरुवार को घरेलू बाजार किस करवट लेगा, लगातार गिरावट का सिलसिला बना रहेगा या फिर एक बार फिर से बाजार में हरियाली देखने को मिलेगी? चलिए जानते हैं आज के बाजार को लेकर गिफ्ट निफ्टी क्या संकेत दे रहा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments