भूसे से बनाएं ये प्रोटीन वाला पौष्टिक चारा, बाल्टी भरकर दूध देंगी गाय-भैंस

भूसे से बनाएं ये प्रोटीन वाला पौष्टिक चारा, बाल्टी भरकर दूध देंगी गाय-भैंस

 कई बार बदलते मौसम और लगातार बारिश के चलते हरे चारे की कमी हो जाती है. जिससे किसान को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वो अपने मवेशियों को सही पोषण दे नहीं पाते हैं. बदलते मौसम, लगातार बारिश और बाढ़ जैसी आपदाओं के बीच पशुपालकों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है – हरे चारे की कमी. खासतौर पर बरसात और गर्मी के मौसम में कई बार खेतों में हरे चारे की फसल खराब हो जाती है या उपलब्धता बहुत कम रह जाती है.

ऐसे में किसान भाइयों के सामने अपने मवेशियों को सही पोषण देना कठिन हो जाता है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भूसे से ही पौष्टिक और प्रोटीन युक्त चारा तैयार किया जा सकता है. यह चारा न केवल आसानी से घर पर तैयार हो सकता है, बल्कि इससे पशुओं का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है और दूध उत्पादन में भी वृद्धि होती है.

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

भूसा आमतौर पर गेहूं, धान या अन्य अनाज की कटाई के बाद बचा हुआ अवशेष होता है. कई किसान इसे केवल सूखा चारा मानकर खिलाते हैं, लेकिन केवल सूखा भूसा पशुओं के लिए पर्याप्त नहीं होता, क्योंकि इसमें प्रोटीन और खनिज की कमी होती है. यदि इसी भूसे को विशेष तरीके से तैयार किया जाए तो यह पौष्टिक चारा बन जाता है, जो गाय-भैंस और अन्य मवेशियों के लिए अमृत समान है.

भूसे का चयन- सबसे पहले गेहूं, धान या ज्वार-बाजरे का ताजा और साफ भूसा लें. उसमें नमी या सड़न नहीं होनी चाहिए. एक क्विंटल (१०० किलो) भूसा लें. इसमें चार किलो यूरिया और चालीस लीटर पानी मिलाएं. इस घोल को भूसे पर अच्छी तरह छिड़कें और भूसे को परत-दर-परत लगाकर दबा दें. ऊपर से प्लास्टिक की शीट से ढक दें ताकि हवा अंदर न जाए. इसे करीब इक्कीस दिन तक बंद रखें.

तीन हफ्ते बाद यह भूसा मुलायम, हरा-सा और पौष्टिक हो जाएगा. इसमें प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है और पचाने में भी आसानी होती है. मोलास (गुड़ का घोल) मिलाना- भूसे में गुड़ का घोल मिलाकर भी स्वाद और ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है. इससे पशु चारे को और शौक से खाते हैं. खनिज और नमक का मिश्रण- यूरिया ट्रीटमेंट के बाद बने भूसे में मिनरल मिक्सचर और नमक मिलाने से यह संतुलित चारा बन जाता है.

ये भी पढ़े : नियम तोड़ने का आरोप, गर्ल्स हॉस्टल में पति संग रह रही अधीक्षिका..सस्पेंड

भूसे से बने चारे के फायदे:<br />हरे चारे की कमी पूरी- जब हरा चारा उपलब्ध न हो, तो यह विकल्प काम आता है.<br />पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर- प्रोटीन और खनिज मिलने से जानवरों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.<br />दूध उत्पादन में वृद्धि- अच्छी डाइट मिलने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं.<br />सस्ता और आसान तरीका- किसान को बाजार से महंगे चारे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.<br />कचरे का उपयोग- खेत का बचा हुआ भूसा बेकार जाने के बजाय काम में आ जाता है.

हरे चारे की कमी किसान और पशुपालकों के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन विज्ञान और अनुभव के सहारे अब इसका समाधान संभव है. भूसे से तैयार किया गया पौष्टिक चारा न केवल पशुओं की भूख मिटाता है, बल्कि उन्हें ऊर्जा और स्वास्थ्य भी प्रदान करता है. इस तकनीक को अपनाकर किसान भाई दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं और पशुपालन को और भी लाभकारी बना सकते हैं.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments