थाना कोन्टा पुलिस की अवैध गांजा के विरूद्ध कार्यवाही

थाना कोन्टा पुलिस की अवैध गांजा के विरूद्ध कार्यवाही

सुकमा : जिला सुकमा में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण (भा.पु.से.) जिला सुकमा एवं रोहित शाह (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा एवं अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा के मार्ग निर्देशन एवं रजत नाग, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, कोन्टा के पर्यवेक्षण में असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा के काली मेला क्षेत्र से तीन व्यक्ति गांजा लेकर बिना नम्बर की स्कूटी में तेलंगाना की ओर जाने के लिए निकले हैं। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोन्टा पुलिस द्वारा कोन्टा से मोटू (उड़ीसा) की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर नाका बंदी कर सघन चेकिंग प्रारंभ की गई।

'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा

कोन्टा पुलिस की चेकिंग को देखकर आरोपियों द्वारा रास्ता बदलकर तेलंगाना की ओर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस पार्टी द्वारा पीछाकर घेरा बंदी करते हुए पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमश : (1) सवलम प्रकाश पिता मुथयालू उम्र 26 वर्ष जाति कोया साकिन-22-4-80 विकलांगुला कॉलोनी पालवंचा, थाना $ पोस्ट-पालवंचा, 507115 जिला भद्राद्री कोत्तागुडेम (तेलंगाना) (2) शेख सबीर पिता बाजी उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुस्लिम साकिन ओड्डूगुडेम टीचर्स कॉलोनी पालवंचा, थाना + पोस्ट-पालवंचा, 507115 जिला भद्राद्री कोत्तागुडेम (तेलंगाना) गंगापुरी एवं (3) श्रीचंद्रा पिता नागाराजू उम्र 22 वर्ष साकिन -11-2-177 गांधीनगर पालवंचा थाना + पोस्ट - पालवंचा, 507115 जिला भद्राद्री कोत्तागुडेम (तेलंगाना) का होना बताया तथा जिनके बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर कुल 07 पैकेट वजनी 08.500 किलोग्राम पाया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) (ii) (ठ) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करते तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments