दुर्ग : जिले की कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई (पूर्व कांग्रेस कमेटी की सदस्य) के आवास परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा और करीब 10 एलईडी लाइट चोरी हो गई। इस वारदात को पुलिसकर्मियों के नाबालिग बेटों ने दी है। जिसका फुटेज भी सामने आया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 23 सितंबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कांग्रेस नेत्री ने बताया कि उनके घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा और करीब 10 एलईडी लाइट चोरी हुई है। साथ ही घर के अंदर पत्थर भी फेंके गए। फिलहाल, इस मामले की सुपेला पुलिस जांच कर रही है।.
'ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मोर संग चलव रे ,मोर संग चलव गा
गुरमीत धनई ने एफआईआर में बताया है कि घर के आंगन में बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए थे। पिछले चार दिनों से रोजाना यह घटना हो रही थी। पत्थर फेंकने से टाइल्स और गमला टूटा गया है। घर के सामने लगा कैमरा और 10 लाइट भी गायब मिला।
जब मैंने अपना सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसमें तीन अज्ञात लड़के पिछले तीन-चार दिन से घर के आंगन में पत्थर फेंककर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा और 10 नग लाइट चोरी करते दिखे। जिसकी कीमत 10,000 रुपए है। गुरमीत धनई के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को ही बच्चे चुरा रहे थे। लेकिन सामने लगे दूसरे कैमरे में उनकी पूरी हरकत कैद हो गई। यही फुटेज पुलिस के हाथ लगी। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के भीतर बच्चों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़े : आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आयुक्त निरंजन दास समेत तीन आरोपी कोर्ट में हुए पेश
Comments