बिलासपुर में तमन्ना भाटिया ने किया डांडिया शो,एक्ट्रेस को देखने लोग छत पर चढ़े

बिलासपुर में तमन्ना भाटिया ने किया डांडिया शो,एक्ट्रेस को देखने लोग छत पर चढ़े

बिलासपुर : बिलासपुर में नवरात्र पर्व की धूम मची है। शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीं, जगह-जगह गरबा और डांडिया पर लोग भक्ति-भाव में सराबोर हैं। दूसरी तरफ सेलिब्रेटी के साथ युवा गरबा और डांडिया करते मस्ती में थिरकते नहीं थक रहे हैं। गुरुवार (25) सितंबर की रात एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को देखने के लिए साइंस कॉलेज मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

इस बार नवरात्रि पर्व पर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पंडाल और यहां स्थापित 25 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए जिले के साथ ही प्रदेश भर से लोग पहुंच रहे हैं। यहां आकर्षक और भव्य पंडाल के साथ ही अरपा तट पर लेजर लाइट शो लोगों को आकर्षित कर रहा है। यहां मनोरंजन के लिए मेला और झूले के साथ ही झांकी भी बनाई गई है, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है।

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जलसा द डांडिया शो में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पहुंची। यहां उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान तमन्ना भाटिया ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। वहीं, उन्होंने कहा कि यह शो हमेशा के लिए यादगार बन गया है। एंकर ने जब कहा कि तमन्ना को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तब उन्होंने कहा कि वो खुद मुंबई से उनसे मिलने आई हैं। वो यहां के लोगों से मिलने के लिए बेताब थीं, उन्होंने कहा कि आज बिलासपुरियंस से मेरी मिलने की तमन्ना पूरी हो गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments