सरगुजा : पुलिस सहायता केंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर के ओर से वार्डवाय गुंजन खैरवार वल्द जमुना प्रसाद 30वर्ष ने 25 सितम्बर दिन गुरुवार को थाना लखनपुर उपस्थित आकर जीरों FIR क्रमांक 00/2025 धारा 194 बीएनएस की डायरी नम्बरी मर्ग कराने पेश किया जिस पर थाने में नम्बरी मर्ग इटीमेशन चाक किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीगीटाना निवासी तिल साय केरकेट्टा आ0 सहाल केरकेट्टा 70 वर्ष को बीजली करेंट लगी थी। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर थाना मणीपुर में चल रहा था। दौरान ईलाज के 8 सितंबर 2025 को घायल की मौत हो गई थी। मामले में नम्बरी मर्ग इटीमेशन चाक कर जांच कार्यवाही में लिया गया है ।
Comments