राजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में 31 बालिकाओं को साइकिल वितरण

राजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में 31 बालिकाओं को साइकिल वितरण

नगरी  : शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 31 बालिकाओं को समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों के करकमलों साइकिल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू ने कहा कि “जब हम एक लड़की को शिक्षित करते हैं तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। शिक्षित बालिका आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाती है।”सरकार बालिकाओं को सम्मान पूर्वक अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सायकल प्रदान कर रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

प्राचार्य आर. के. टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 अनुसूचित जाति, 6 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 24 अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आर. के. टंडन ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, सरपंच उत्तम नेताम, उपसरपंच जयकृष्ण साहू, शाला समिति अध्यक्ष संतोष निषाद, ग्राम पटेल गिरधर वट्टी, घसियाराम वट्टी, पूर्व सरपंच दयाराम नेताम,लक्ष्मण नेताम, हिम्मन सूर्यवंशी, रामस्वरूप नेताम, बी. आर. नागेश, रणजीत तारक,नीलम कुंजाम,केशव प्रजापति,सूरज मरकाम,नरेश सोरी,मधु वट्टी, संतोषी नागेश,एम. के. यदु, एम. एल. निषाद, आर. कुंजाम, वाय. कतलम, एस. कोसरे, एन. शांडिल्य, एस. बी. कंचन, वाय. एस. राजपूत, उमेश्वरी भंडारी,समस्त वार्ड पंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डोमार सिंह ध्रुव ने किया तथा आभार प्रदर्शन सायकल प्रभारी डी. बी. गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नाथ ओटी, पूरंजय भंडारी एवं उत्तम नेताम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments