लापता राइस मिलर का शव नदी में मिला,जांच में जुटी पुलिस

लापता राइस मिलर का शव नदी में मिला,जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग :  जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव आज बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिला। शव के डिस्पोज होने से मचांदूर मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दुर्ग कादंबरी नगर निवासी और ग्राम समोदा स्थित बजरंग एग्रोटेक (राइस मिल) के संचालक अनिल बंसल के गुमशुदगी की रिपोर्ट कल देर रात परिजनों ने मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस और परिजन लगातार पतासाजी में जुटे हुए थे। आज पुलिस को उसके कार की जानकारी मिली। मृतक अनिल बंसल की कार नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा एनीकेट के करीब लावारिश हालत में मिली।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

जांच करने पर पुलिस को मृतक की चप्पल दिखाई दी। जिसके बाद अंदेशा हुआ कि कहीं न कहीं कोई दुर्घटना हो चुकी है,आज सुबह से ही SDRF की टीम ने मोर्चा संभाल लिया था। वहीं पुलिस को अलग अलग 3 स्थानों से लोगों के द्वारा बनाए वीडियो मिले जिसमें एक शव बहते हुए नजर आ रहा है। चूंकी नदी में पानी का बहाव काफी तेज था तो किसी ने नदी में उतरकर शव को किनारे लाने की जोखिम नहीं उठाया।

आखिरकार SDRF को बेमेतरा जिले के देवकर थाना अंतर्गत परोपड़ा गांव के शिवनाथ नदी में शव उफने हुए बरामद हुआ। SDRF ने शव को रेस्क्यू कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। चुकी 24 घंटे से अधिक का समय शव को पानी में डूबने के कारण शव डिस्पोज होने लगा था। इसलिए शव को सरकारी मेडिकल कालेज कचंदूर भेजा गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments