महासमुंद: कोतवाली पुलिस ने एक साल पहले घोड़ारी तालाब में मिले शव की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मृतक की महबूबा सहित हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। दरअसल आकाश सिंह नामक युवक का शव 29 सितंबर 2024 को घोड़ारी के पास एक तालाब में तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने शव की पहचान और हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रायपुर के थाना खम्हारडीह में एक युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज है। पुलिस ने रायपुर पुलिस से संपर्क किया तब जाकर युवक की शिनाख्त आकाश के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आकाश के कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की और लवली की जानकारी जुटाई। लवली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पुराने आशिक अभिनव सिंह, उसके पिता अभिलाख सिंह और भाई गौरव व वीरू ने मिलकर आकाश की हत्या की और शव को तालाब में फेंक दिया। आकाश और लवली के बीच प्रेम संबंध था लेकिन लवली पहले से ही अभिनव सिंह के साथ रिश्ते में थी। जब आकाश लवली को लेकर भाग गया तो अभिनव और उसके परिवार ने बदला लेने की ठान ली।
25 सितंबर 2024 को लवली के पिता ने दोनों को अभिनव के घर बुलाया जहाँ आकाश से विवाद हुआ और उन लोगों ने आकाश की हत्या कर दी। फिर लाश को घोड़ारी के तालाब में लाकर फेंक दिया। पुलिस ने आकाश की हत्या में शामिल पाँच आरोपियों लवली सिंह, अभिनव सिंह, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर परिजनों को सौंप दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या, साक्ष्य छुपाने आदि की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments