सरगुजा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा पर लगातार अभियान चलाकर सख्त निगरानी की जा रही है।, इस फेहरिस्त में दिनांक 24 सितमबर 2025 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी । नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल (भा.पु.से.) को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोरिमा से लगे हुए जंगल मे कुछ जुआड़ियान 52 पत्ती ताश से रुपये पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के नेतृत्व मे थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीम द्वारा पेशतर से पेशतर मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर कुल 04 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया,आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम (01) रवि जायसवाल आत्मज स्व. राजेंद्र जायसवाल उम्र 38 वर्ष सस्किन बौरीपारा अंबिकापुर (02) लालजी प्रसाद जायसवाल आत्मज स्व. जागो साय उम्र 44 वर्ष सस्किन बौरीपारा अंबिकापुर (03) विक्की लकड़ा आत्मज शिव बहाल उम्र 32 वर्ष साकिन केरता पुलिस चौकी खड़गाँव जिला सूरजपुर (04) दीपक मिंज आत्मज फ़तेह राम अशोक उम्र 31 वर्ष साकिन खैरबार थाना अंबिकापुर का होना बताया आरोपियों के कब्जे से कुल 61000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता, 02 नग टोर्च सेल सहित, 01 नग चटाई जप्त किया गया हैं,। आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 690/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोलानाथ सिंह, भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अमित निकुंज, आरक्षक जितेश साहू, अनुज जायसवाल, विकास मिश्रा, अमन पुरी, राहुल केरकेट्टा, लालबाबू सिंह सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।
Comments