एएमएनएस इंडिया की दक्ष पहल: दंतेवाड़ा में 160 युवाओं को डिजिटल कौशल और रोजगार के अवसर

एएमएनएस इंडिया की दक्ष पहल: दंतेवाड़ा में 160 युवाओं को डिजिटल कौशल और रोजगार के अवसर

दंतेवाड़ा: देश के अग्रणी उद्योग समूह ए एम/एन एस इंडिया ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए दंतेवाड़ा जिले में "दक्ष - डिजिटल स्किलिंग फॉर यूथ" कार्यक्रम के तहत एक प्रेरक प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। AISECT लिमिटेड और NASSCOM फाउंडेशन के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओं को डिजिटल युग की मांगों के अनुरूप कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

समारोह में 160 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 126 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और 30 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री जयंत नाहटा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा, ने कहा, "कौशल विकास दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है। AM/NS इंडिया जैसे संस्थान युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।"

कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी और उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। AM/NS इंडिया की ओर से के.टी. राव (जे.जी.एम., किरंदुल), विनय (डीजीएम) और सीएसआर टीम ने आयोजन का नेतृत्व किया।"दक्ष" कार्यक्रम केवल कौशल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को रोजगार, स्वावलंबन और आत्मविश्वास प्रदान करने का एक मजबूत मंच है। यह पहल दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान का प्रतीक बन रही है। AM/NS इंडिया का मानना है कि सच्ची प्रगति तभी संभव है जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिलें। कंपनी का ध्यान न केवल औद्योगिक उत्पादन पर, बल्कि शिक्षा, कौशल विकास और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर भी केंद्रित है।AM/NS इंडिया की यह पहल न केवल भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रही है, बल्कि एक संवेदनशील और उत्तरदायी संगठन के रूप में सामाजिक परिवर्तन का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments