परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नवरात्र पर्व के पंचमी तिथि के अवसर पर जटियाई समिति के द्वारा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जहां बारिश के बीच विधायक ने बेन्द्रा नाला सेंदबाहरा के किनारे अपने काफीले के गाड़ियों को खड़ा कर बरसते पानी के बीच पैदल नदी पार कर जटियाई माता मंदिर पहुंचे।
जहां माता जटियाई में मत्था टेक पुजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की, वहीं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां तक बारिश के दिनों में पहुंचना एक चुनौती से कम नहीं होता है हालांकि कि प्रधानमंत्री सड़क बने कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक बेन्द्रा नाला में पुल निर्माण नहीं होने के चलते स्कुली बच्चों सहित अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमने भी इस नदी पर पुल के लिए निर्माण के लिए शासन को कई बार प्रस्ताव भेज कर लगातार मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक यह मांग सरकार के द्वारा पुरी नहीं की गई है।
वहीं आने वाले दिनों में अगर प्रशासन के द्वारा पुलिया निर्माण कार्य यहां नहीं किया जाता है तो क्षेत्र वासियों के साथ इस मांग को लेकर हम धरना प्रदर्शन पर बैठने मजबूर होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां जटियाई में ज्योत कक्ष सहित आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने ठहरने के लिए भवन की कमी को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही यहां पांच लाख रुपए का सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने नवरात्र पर्व के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं तैंतीस गांव के समिति सदस्यों और पदाधिकारियों ने बारिश के चलते पैदल नदी पार कर देर शाम तक नवरात्र आयोजन में उनके बीच शामिल होने पहुंचने के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किये।इस अवसर पर विधायक के साथ क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ श्रद्धालु व क्षेत्र वासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments