कवर्धा टेकेश्वर दुबे : आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में आदिवासी समाज कबीरधाम ने विशाल मशाल रैली आयोजित की। रैली आदिवासी मंगल भवन से सिग्नल चौक तक निकाली गई।बारिश के बावजूद रैली में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने न्याय की मांग में जोरदार नारे लगाए। भीड़ ने दोषियों को फांसी देने और उनके घरों में बुलडोजर चलाने की मांग भी उठाई।हालांकि घटना के 36 घंटे के भीतर कबीरधाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिससे न्याय के प्रति त्वरित कार्रवाई का संदेश गया। यह मामला विशेष रूप से आदिवासी युवती से जुड़ा होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशीलता का केंद्र बन गया है, और पूरे देश में इस घटना पर निगाहें बनी हुई हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई



Comments