रायपुर : बंगाली कालीबाड़ी समिति मां दुर्गा पूजा तैयारी के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष तन्मय चटर्जी ने चर्चा के दौरान बताया सबसे पहले बंगाली कालीबाड़ी समिति की ओर से शरदीय नवरात्रि दुर्गा उत्सव की शुभकामना दी । कहा कि बंगाली कालीबाड़ी समिति का 93 वा साल है। इस बार का थीम आपरेशन सिंदुर सिंदुरी कलर से पंडाल बनाया गया है मुख्य द्वार भी सिंदुरी कलर का है इस बार घर की माता के रूप में माता को सजाया गया है। देश के विकट परिस्थितियों में अभी आपरेशन सिंदुर चल रहा हम साथ में हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
तन्मय चटर्जी ने बताया कि बंगाली कालीबाड़ी समिति दुर्गा पूजा कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तजनों पार्किंग व्यवस्था, दानी स्कूल मैदान में किया गया सुरक्षा गार्ड व्यवस्था किया गया है। चतुर्थी में भजन संध्या कार्यक्रम हुआ था। पंचमी को बंगाली नाटक का आयोजन किया गया। महिलाओं बच्चों ने नाटक, सप्तमी अष्टमी को संगीत कार्यक्रम आयोजित है बंगाली कालीबाड़ी समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल के होने के लिए आमंत्रण सीएम, राज्यपाल, सांसद, सारे विधायक, रायपुर नगर निगम महापौर को बंगाली कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Comments