रायपुर : छत्तीसगढ़ के तीरंदाजी के लिए आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले तीरंदाज टोमन कुमार साउथ कोरिया में दो मेडल लेकर गौरवान्वित किया है भारतीय तीरंदाजी संघ और छत्तीसगढ़ तीरंदाजी के लिए ऐतिहासिक दिन है , मुरारका ने कहा 20दिन पहले चेक गणराज्य में जिस तीरंदाज से कांस्य पदक की फाइट में 4था स्थान तोमन कुमार का रहा है उसी तीरंदाज को साउथ कोरिया में टक्कर देकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, और दूसरा मेडल मिक्स टीम में जम्मू कश्मीर की तीरंदाज शीतल कुमारी जिसके दोनों बांह नहीं है, उसके साथ ब्रांच मेडल प्राप्त किया है ,और कुछ दिन पहले ही मीडिया के साथियों ने प्रेस क्लब में तोमन कुमार का इंटरव्यू लेकर जो अपने न्यूज जगह दी थी और तीरंदाज मोटिवेशन होकर गोल्ड मेडल में सफलता प्राप्त की है , सभी मीडिया के साथियों का आभार व्यक्त किया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
छत्तीसगढ़ तीरंदाजी के तरफ से मुख्यमंत्री के तरफ से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक लोगों के तरफ से आदिवासी समाज की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई देते है मुरारका ने कल ओलंपिक एसोशिएशन की बैठक में सीएम की मौजूदकी में भी तोमन कुमार को मेडल मिलने की जानकारी उपलब्ध कराई थी। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर महापौर मीनल चौबे ने तोमन कुमार को छत्तीसगढ़ नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई शुभकामनाएं दीं हैं।
Comments