उद्यानों की स्थिति ठीक नहीं, रायपुर राजधानी में : पूर्व महापौर प्रमोद दुबे

उद्यानों की स्थिति ठीक नहीं, रायपुर राजधानी में : पूर्व महापौर प्रमोद दुबे

रायपुर : पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि रायपुर राजधानी में गार्डन की स्थिति ठीक नहीं है। रायपुर में कुल 169 उद्यान है कहते है सरकार भरपूर पैसे दे रही है।बड़े शर्म की बात है की जिसमें 6 से 7 बड़े उद्यान हैं मेंटेनेंस नहीं हो रहे हैं। उनमें ऑक्सोजीन पार्क है वहां समान्य परिवार के कई लोगों जाते हैं संख्या कम हो गई है। बड़ी विडंबना है कि वहां कुत्ते, लाइट बंद, सांप निकलते हैं गाये विचरण करती हैं अंधेरे में सामाजिक तत्व की जमावड़े की संभावना हो सकती हैं उद्यानों में समस्या लगातार लोगों की शिकायतें आ रही है। 5, 6 का मेंटेनेंस नहीं कर रही है सरकार पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि वर्तमान महापौर से आग्रह किया कि हम लोग मिलकर संवारे हैं रायपुर की पहचान रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, उद्यानों से होती थी पर तीन की स्थिति ठीक है चौथी की स्थिति उद्यान बेहद दैनीय हो चुकी है उसमें पशु विचरण कर रहे हैं। निवेदन किया महापौर से की एक बार उद्यानों का निरीक्षण करें और किसी एजेंसी को देखकर इसे सेपरेट व्यवस्था करने की मांग किये।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments