कबीरधाम जिले में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा,नेवारीगुड़ा दुर्गा पंडाल बना श्रद्धा का केंद्र

कबीरधाम जिले में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा,नेवारीगुड़ा दुर्गा पंडाल बना श्रद्धा का केंद्र

कवर्धा :  नवरात्रि पर्व पर कबीरधाम जिले में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. कवर्धा शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम दुल्लापुर, नेवारीगुड़ा और कारीमाटी में सजे दुर्गा पंडाल इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.यहां पौराणिक कथाओं में वर्णित 51 शक्तिपीठों की झलक और मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

पंडाल समिति के सदस्यों ने बताया कि तैयारियां लगभग 15 दिन पहले शुरू की गई थीं. कुशल कारीगरों ने प्रतिमाओं को बारीकी से गढ़ा है. नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान के साथ उनकी प्रतिष्ठा की गई. पंडाल को रंग-बिरंगी लाइटों, आकर्षक झूमरों और धार्मिक झांकियों से सजाया गया है, जिससे यह रात के समय और भी भव्य दिखाई देता है.

इस बार पंडाल का मुख्य थीम '51 शक्तिपीठ' रखा गया है. श्रद्धालु यहां देवी सती के विभिन्न शक्तिपीठों की झलक के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूप - शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री - के दर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़े : डोंगरगढ़ में नवरात्र के दौरान विवाद:दाई बमलई पंचमी भेंट में राजपरिवार की अनदेखी; राजकुमार ने मंदिर ट्रस्ट पर लगाया आरोप

लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. भक्तों की सुविधा के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है. सुबह से देर रात तक दर्शन करने आने वालों का तांता लगा हुआ है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है.

नेवारीगुड़ा का यह पंडाल नवरात्रि पर जिले की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत उदाहरण पेश कर रहा है.

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments