महिलाओं को ट्रैक्टर पर 50% सब्सिडी की छूट,जानिए कैसे उठाएं लाभ

महिलाओं को ट्रैक्टर पर 50% सब्सिडी की छूट,जानिए कैसे उठाएं लाभ

केंद्र सरकार लगातार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती है ताकि खेती को आधुनिक और आसान बनाया जा सके. इन्हीं योजनाओं में से एक है-  कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन इस योजना. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को खेती के लिए जरूरी आधुनिक मशीनें सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है. खास बात यह है कि इस योजना में महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा और इस स्कीम का बजट 1,000 करोड़ से ज्यादा है और इस योजना के तहत महिलाएं 4.5 लाख रुपये तक का ट्रैक्टर सिर्फ 2.25 लाख रुपये में खरीद सकती हैं.

क्या है SMAM योजना?

SMAM स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2014-15 में की थी. इसका मकसद खेती-किसानी को आधुनिक मशीनों से जोड़ना और किसानों की मेहनत कम करना है. साथ ही इस योजना के तहत ट्रैक्टर, पावर टिलर, सीड ड्रिल, हैरो, रीपर, और अन्य कृषि उपकरण किसानों को सब्सिडी पर दिए जाते हैं. छोटे और सीमांत किसान, विशेषकर महिलाएं, इसका सबसे बड़ा लाभ उठा सकते हैं. 2025 के लिए इस योजना का बजट 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रखा गया है. केंद्र सरकार इस योजना में 90% फंड देती है और राज्य सरकारें 10% हिस्सा जोड़ती हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

महिलाओं को खास छूट

SMAM योजना में महिलाओं को पुरुष किसानों की तुलना में ज्यादा सब्सिडी दी जाती है. वहीं सामान्य किसानों के लिए मशीन की लागत पर 40% सब्सिडी अधिकतम 2 लाख रुपये तक है और महिला किसान, SC/ST, छोटे व सीमांत किसान मशीन की लागत पर 50% सब्सिडी अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक है. इसका मतलब है कि महिलाएं खेती की मशीनें पुरुष किसानों की तुलना में और भी सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं.

4.5 लाख का ट्रैक्टर आधे दाम पर

मान लीजिए एक महिला किसान 4.5 लाख रुपये का ट्रैक्टर खरीदना चाहती है. तो उस पर सब्सिडी का हिसाब कुछ ऐसा होगा-

अगर ट्रैक्टर की कीमत 4,50,000 तो 50% सब्सिडी में 2,25,000 का भुगतान करना होगा यानी महिला किसान को सिर्फ आधा पैसा देना होगा, बाकी आधा खर्च सरकार उठाएगी. वहीं, अगर यही ट्रैक्टर एक सामान्य किसान खरीदे तो उनको 40% सब्सिडी में 1,80,000 रुपये के ट्रैक्टर पर किसान का 2,70,000 भुगतान करना होगा. इस हिसाब से महिला किसानों को पुरुष किसानों की तुलना में 45,000 रुपये ज्यादा छूट मिलेगी.

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक की कॉपी
  3. जमीन का रिकॉर्ड (खसरा/खतौनी)
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. आय और जाति प्रमाण पत्र (जरूरत होने पर)
  6. महिला किसान होने का प्रमाण (जैसे राशन कार्ड या किसान पंजीकरण)

आवेदन कैसे करें?

महिला किसान अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://agrimachinery.nic.in या https://myscheme.gov.in पर जाना होगा.

उसके बाद आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें ट्रैक्टर या मशीन का चयन करना होगा.

साथ ही जरूरी दस्तावेज जैसे जमीन का रिकॉर्ड, बैंक पासबुक और पहचान पत्र अपलोड करने होंगे.

इसके बाद राज्य का कृषि विभाग सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेगा जब आवेदन स्वीकृत हो जाएगा, तो सब्सिडी की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में DBT /Direct Benefit Transfer के जरिए भेज दी जाएगी.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments