जिले के 90 कृषकों का दल ऑयल पॉम खेती हेतु भ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु रवाना

जिले के 90 कृषकों का दल ऑयल पॉम खेती हेतु भ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु रवाना

 

मुंगेली :  जिले के 90 कृषकों का दल ऑयल पॉम की खेती हेतु तकनीकी प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए बागबाहरा के बालेसर के लिए जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति उमाशंकर साहू एवं उद्यानिकी विभाग की उपसंचालक सुश्री भगवती साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपसंचालक सुश्री साहू ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक ऑयल पाम की खेती की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ऑयल पाम की खेती हेतु किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा जिले में इस फसल की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

उन्होंने बताया कि बालेसर पहुँचने पर प्री यूनिक एशिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिसर देवेंद्र कुमार तिवारी द्वारा कृषकों को उन्हें ऑयल पाम की खेती की उन्नत तकनीक, रखरखाव तथा फसल से होने वाले आर्थिक लाभ की जानकारी दी जाएगी। कृषकों के साथ उद्यानिकी विभाग से बी. पी. सिंह (जी. एस. मुंगेली विकासखंड), आर.एच.ई.ओ. नवीन यादव एवं रामभरोस साहू मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय प्रगतिशील कृषक, जो पिछले आठ वर्षों से ऑयल पाम की खेती कर रहे हैं, उन्होंने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह फसल पारंपरिक फसलों की तुलना में अधिक लाभकारी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments