मुंगेली : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में जिले में संचालित “पहल अभियान – बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ” के तहत लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 25 सितम्बर से पहल संध्या का आयोजन आगर खेल मैदान, आजाक थाना मुंगेली के पास किया जा रहा है, जो नवरात्रि पर्व पर लोगों को जागरूक करने के साथ सांस्कृतिक रंग भी बिखेर रहा है। कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ-साथ विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक मंच साझा कर अपनी भागीदारी दर्ज की। इस पहल संध्या में विभिन्न अपराधों, साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों तथा समाज में फैली कुप्रथाओं के विरुद्ध व्यापक जागरूकता प्रदान की जा रही है। पुलिस द्वारा लोगों को विशेष रूप से साइबर सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी, पोक्सो एक्ट, महिलाओं की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन और नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने जैसी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
इसके साथ ही पहल संध्या के मंच से पशुपालक किसानों से अपील की गई कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़क पर खुले में न छोड़ें, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पुलिस ने कहा कि “गौ माता को केवल बोलने से नहीं, बल्कि उनकी सेवा व पालन से ही वास्तविक सम्मान दिया जा सकता है।” कार्यक्रम के दौरान जागरूकता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। माता जस गीत की मधुर प्रस्तुतियों ने लोगों को भावविभोर कर दिया और नई सोच के साथ एक नई पहल का संदेश दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी सीटी कोतवाली मुंगेली कार्तिकेश्वर जांगड़े, पुलिस अधिकारी अजय चंद्राकर, थांबेश्वर परिहार, शशि गंधर्व, माधव परिहार, राहुल सिंह, अमित साहू तथा पहल टीम के शत्रुघ्न खूंटे, बबीता श्रीवास, रोशना डेविड, श्रीमती शैलजा स्वामी (बिलासपुर), अंकुश, कोमल सोनकर, अलीम बेग और नईम का विशेष योगदान रहा। “पहल संध्या” मुंगेली पुलिस की ऐसी अनूठी पहल बनकर उभरी है, जिसने लोगों के दिलों में जागरूकता और सांस्कृतिक चेतना दोनों का संचार किया है।
Comments