मन की बात का 125वाँ एपिसोड : आत्मनिर्भर भारत और लता मंगेशकर की प्रेरक गाथा पर बोले प्रधानमंत्री

मन की बात का 125वाँ एपिसोड : आत्मनिर्भर भारत और लता मंगेशकर की प्रेरक गाथा पर बोले प्रधानमंत्री

नगरी :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 125वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद करते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक ने देश की बड़ी मदद की है और आने वाले समय में भी इसका उपयोग समाज के हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए।मोदी जी ने इस अवसर पर भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जीवनी और उनके योगदान पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लता जी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है, जिन्होंने अपने स्वर से न केवल संगीत को बल्कि देशभक्ति की भावना को भी नया आयाम दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की और युवाओं से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें, जिससे ग्रामीण अंचलों की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। मां की बात कार्यक्रम में उपस्थित धमतरी जिले के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने वहां उपस्थित वार्ड वासी एवं कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी संकल्प पत्र भरवारा गयानगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामूहिक श्रवण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, वरिष्ठ नेता वाजपेई, कमल डागा नागेंद्र शुक्ला, मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू, पार्षद देवचरण ध्रुव, राजा पवार, चेलेश्वरी साहू, विनीता कोठारी, अंबिका ध्रुव तथा आदि वार्ड वासी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments