ग्राम पंचायत छिपली को मिली शेड निर्माण की सौगात

ग्राम पंचायत छिपली को मिली शेड निर्माण की सौगात

नगरी : सिहावा विधानसभा की एवं विधायक  अंबिका मरकाम ने अपने विधायक निधि से ग्राम पंचायत छिपली को शेड निर्माण की सौगात दी। इस शेड का लोकार्पण विधायक महोदया के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू, जिला उपाध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर, सरपंच लिकेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच गणेश नागारची, तथा डोमार नवरंगे, घेवर साहू, टिकेश्वर नवरंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि इस शेड के निर्माण से ग्रामवासियों को सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुसज्जित और सुरक्षित स्थल मिलेगा। बरसात, धूप और अन्य परिस्थितियों में ग्रामीणों को सामुदायिक कार्यों, बैठकों और आयोजनों के लिए अब एक स्थायी व्यवस्था उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

उन्होंने कहा कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु वे निरंतर तत्पर हैं। क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत को विकास कार्यों से जोड़ने का संकल्प लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ग्रामीणजन इस अवसर पर भावविभोर होकर बोले कि शेड निर्माण से उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने विधायक अंबिका मरकाम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हर समय जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने वाली सच्ची जनप्रतिनिधि हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments