हुंडई की ओर से वरना के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया जा सकता है, जानें डिटेल

हुंडई की ओर से वरना के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया जा सकता है, जानें डिटेल

 भारत में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता हुंडई की ओर से मिड साइज सेडान कार के तौर पर वरना की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता इस सेडान कार के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस सेडान कार के फेसलिफ्ट की क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

हुंडई कर रही लॉन्‍च की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई मोटर्स की ओर से मिड साइज सेडान कार वरना के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले इस सेडान कार को टेस्‍ट किया जा रहा है।

हो रही टेस्‍टिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस सेडान कार के लॉन्‍च से पहले इसे टेस्ट किया जा रहा है। इसी दौरान यह सेडान कार दिखाई दी है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान कार को पूरी तरह से ढंका हुआ था, लेकिन फिर भी कुछ जानकारी मिली है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

क्‍या मिली जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक सेडान कार के रियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन की तरह ही टेल लाइट्स और कनेक्‍टिड टेल लाइट्स को ही दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें रियर बंपर में भी बदलाव किए जा सकते हैं। लेकिन फ्रंट से इसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है और इसके बंपर को भी अपडेट किया जा सकता है। इंट‍ीरियर को भी हुंडई की ओर से अपडेट दिया जा सकता है, जिससे यह मौजूदा वर्जन के मुकाबले बेहतर हो सकती है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई वरना के फेसलिफ्ट में भी उसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है जिसे मौजूदा वर्जन में ऑफर किया जाता है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन ही दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च

निर्माता की ओर से इसके लॉन्‍च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि हुंडई वरना फेसलिफ्ट को भारत में 2026 के मध्‍य तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : Suzuki V-Strom SX को नए रंगों के साथ लॉन्‍च किया गया

किनसे है मुकाबला

हुंडई की ओर से वरना को मिड साइज सेडान कार के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस सेडान कार का बाजार में सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Honda City, Volkswagen Virtus जैसी कारों के साथ होता है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments