टोयोटा अर्बन क्रूजर का एयरो एडिशन जल्‍द होगा लॉन्‍च, जानें डिटेल

टोयोटा अर्बन क्रूजर का एयरो एडिशन जल्‍द होगा लॉन्‍च, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में टोयोटा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बिक्री भी की जाती है। अब इस एसयूवी को जल्‍द ही नए एयरो एडिशन (Urban Cruiser Hyryder Aero Edition) के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके पहले सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया गया है। इसमें किस तरह की जानकारी को दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगा नया एडिशन

टोयोटा की ओर से ऑफर की जाने वाली मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को नए एयरो एडिशन के साथ भारतीय बाजार में जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के पहले इसका टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

टीजर में मिली क्‍या जानकारी

सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक इसे ऑल ब्‍लैक थीम के साथ ऑफर किया जाएगा। जो हाइलक्‍स के ब्‍लैक एडिशन की तरह हो सकता है। इसके एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में इसी थीम का उपयोग किया जा सकता है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

जानकारी के मुताबिक एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव को नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा इंजन के विकल्‍प को ही दिया जाएगा। इसमें अभी 1.5 लीटर की क्षमता का सामान्‍य, स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड और सीएनजी इंजन के विकल्‍प को दिया जाता है। जिसके साथ पांच और छह स्‍पीड के ट्रांसमिशन के विकल्‍प भी दिए जाते हैं।

कब होगी लॉन्‍च

निर्माता ने अभी सिर्फ इसके टीजर को सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसके लॉन्‍च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस एडिशन को भारत में नवंबर 2025 तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos, Tata Harrier, Volkswagen Taigun जैसी एसयूवी के साथ इसका मुकाबला होगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments