भारत बनाम पाकिस्तान : एशिया कप जीतने के बाद भारत ने नहीं ली ट्रॉफी,PCB चीफ मोहसिन नकवी की घनघोर बेइज्जती 

भारत बनाम पाकिस्तान : एशिया कप जीतने के बाद भारत ने नहीं ली ट्रॉफी,PCB चीफ मोहसिन नकवी की घनघोर बेइज्जती 

एशिया कप 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया है। लेकिन भारतीय टीम ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया है और उनके साथ स्टेज शेयर करने से भी इनकार कर दिया है। एशिया कप जीतने के बाद भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ की घनघोर बेइज्जती कर दी है, क्योंकि नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा एशिया कप जीतने के बाद भारत ने ट्रॉफी नहीं ली है और भारतीय कप्तान प्रजेंटेशन में नहीं आए हैं।

भारतीय फैंस ने लगाए भारत माता की जय के नारे

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्लेयर्स जब उपविजेता वाला मेडल ले रहे थे। तब भारतीय क्रिकेट फैंस ने स्टेडियम में उन्हें बू किया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इसके अलावा कई क्रिकेट फैंस ने कोहली-कोहली का भी शोर मचाया। पाकिस्तानी प्लेयर्स के मुंह बिल्कुल लटके हुए थे और वह हार के बाद निराश लग रहे थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

एक अन्य नाटकीय घटनाक्रम में पाकिस्तानी टीम मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई। सिर्फ पीसीबी अध्यक्ष नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे। करीब 55 मिनट बाद जब पाकिस्तानी टीम बाहर आई तो दर्शकों ने ‘इंडिया इंडिया’ के नारे लगाए। फाइनल से पहले ही अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय खिलाड़ी जीतने पर नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं और भारत विरोधी रवैये के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम ने पाकिस्तान की ओर से किसी से भी हाथ नहीं मिलाने और मैदान से इतर कोई बातचीत नहीं करने की नीति अपनाई है।

तिलक वर्मा ने खेली दमदार पारी

मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत टारगेट आसानी से चेज कर लिया। तिलक ने फाइनल में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा कुलदीप यादव ने चार विकेट झटक कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका अदा की।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News