एशिया कप 2025 : भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट में मात दी और खिताब अपने नाम किया। हालांकि जीत के बाद जो घटनाक्रम हुआ, उसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और अपने खुले तौर पर भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं।
इस विवाद के चलते ट्रॉफी प्रेजेंटेशन अधूरा रह गया और नकवी विजेता टीम को बिना ट्रॉफी दिए ही मैदान से बाहर चले गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव के करियर में यह पहला मौका था जब खिताब जीतने के बावजूद टीम को ट्रॉफी नहीं मिली।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
ऐसा कभी नहीं देखा
सूर्या ने मैच के बाद कहा कि उनके खेलना और देखना शुरू करने के बाद ऐसा कभी नहीं देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी ही न मिले। यह जीत आसान नहीं थी, हमने पूरे टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत की। 7 मैच खेले और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। हमें यह ट्रॉफी मिलनी चाहिए थी, लेकिन अगर नहीं मिली तो भी कोई बात नहीं।
उन्होंने अपने साथियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके लिए असली ट्रॉफी ये 14 खिलाड़ी और हमारा सपोर्ट स्टाफ हैं। यही वो यादें हैं जिन्हें वह हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगे। जब खेल खत्म हो जाता है, तब सिर्फ चैम्पियंस याद रहते हैं, कोई ट्रॉफी की तस्वीर नहीं।
सूर्या ने ली चुटकी
सोशल मीडिया पर सूर्या और तिलक वर्मा की एक AI से बनी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे एशिया कप ट्रॉफी थामे नजर आ रहे हैं। इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आपने ट्रॉफी नहीं देखी? उन्होंने तो ले ली। टीम मंच पर बैठी थी और अभिषेक व शुभमन पहले ही ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट कर चुके हैं। वो तस्वीर ही हमारी जीत का सबूत है।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 : पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद मालामाल हुई भारतीय टीम
जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उन पर राजनीति लाने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या BCCI ने पहले ही एसीसी को मेल किया था कि खिलाड़ी नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, तो सूर्या ने शांत रहते हुए जवाब दिया उन्हें ऐसे किसी मेल के बारे में जानकारी नहीं है। यह फैसला हमने मैदान पर ही लिया था। हमें किसी ने निर्देश नहीं दिया। आप ही बताइए, अगर कोई टूर्नामेंट जीतता है, तो क्या वो ट्रॉफी का हकदार नहीं होता?
सूर्या ने हल्के-फुल्के अंदाज में पूरे घटनाक्रम को भी बयान किया। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह ने चौका लगाया, भारत ने एशिया कप जीता। उसके बाद हम जश्न मनाने लगे। बीच में देखा कि चैंपियन का बोर्ड आया और चला गया। यह भी देख लिया। अंत में सूर्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह सब होता रहता है, जिंदगी का हिस्सा है।

Comments