कटघोरा : जिला पंचायत क्षेत्र क्र.06 के अंतर्गत सदस्य सभापति विनोद यादव ने आदर्श ग्राम पंचायत छिंदपुर में श्री सिद्धिविनायक नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति बाज़ार मोहल्ला,प्राचीन दुर्गा मंदिर,लक्ष्मीनारायण बियार एवं विभिन्न पंडालों में विराजमान माँ दुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना किया गया इस पावन अवसर पर माँ जगदम्बा से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्ध ओर क्षेत्र वासियो के स्वस्थ, निरोगी जीवन की मंगलकामना की ग्रामवासियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और नवरात्रि के इस भक्ति और शक्ति के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे भक्तिमय वातावरण में बैठकर आत्मिक शांति की अनुभूति हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
इस अवसर पर जनपद सदस्य दिगविजय सिंह प्रणव महाराज यजमान रामचंद्र राठौर-गायत्री राठौर लकेश्वर साहू-संतोषी साहू प्रमोद राठौर-खुशबू राठौर जिलाकार्यसमिति सदस्य कृष्णानंद राठौर मन्नू राठौर हीराराम राठौर रामकुमार केवट तुलसी साहू रामाधार बियार मालती जगत धनबाई केवट उर्वशी राठौर रामबिलास कैवर्त मनाराम बियार संदीप विश्वकर्मा डमरुधर यादव बृहस्पति केवट शैलेन्द्र राठौर रोहित साहू कुशाल बियार विशाल बियार शंकर यादव गिरधर गिर गोस्वामी लाला गोस्वामी लोकेश राठौर नीतीश साहू गजेंद्र साहू निलेश साहू तेरस यादव सुनील केवट अनिल केवट होरिल पाटले साथ में उपस्थित रहे।
Comments