सरगुजा : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय राजेश अग्रवाल ने 29 सितम्बर दिन सोमवार को अपने परिवार सहित गृह नगर के प्राचीन महामाया मंदिर एवं भवानी मंदिर पहुच देवी माता के दर्शन पूजन किये माथा टेक भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने साधारण स्कूटी में सवार केबिनेट मंत्री ने पुराने अंदाज में जब महामाया मंदिर पहुंचे तो पंडित पुजारियों ने उनके सम्मान में अन्य भक्तों को जरा किनारे होने का आग्रह किया तो मंत्री अग्रवाल ने सरलता और सहजता से अपने नगर लखनपुर वासियों को यथावत साथ में देवी माता के पूजा करने कहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
मंत्री अग्रवाल ने बाजार पारा स्थित सेमरतरी भवानी मंदिर पहुंच देवी भवानी के दर्शन किये । मंदिर में माता रानी की सेवा करने वाले ग्राम बैगा रामलाल से उसके आर्थिक आये के बारे में पूछा तो ग्राम बैगा ने बताया --पुराने जमींदारी काल में पूजा अनुष्ठान करने के एवज में जीवोकापारर्जन हेतु जो बैगाई जमीन (खेत ) मिली थी उसकी बिक्री हो चुकी है। किसी तरह बैगाई प्रथा को चलाया जा रहा है।
केबिनेट मंत्री ने सातवीं तिथि को बाजार पारा स्थित प्रसिद्ध भवानी मंदिर दूर्गा पड़ाल में स्थापित मां दुर्गा के खुले रूप के दर्शन किये। काबिले गौर है कि माननीय मंत्री राजेश अग्रवाल का जन्म स्थली बाजार पारा बस्ती ही है उनके बचपन का समय इसी मुहल्ले में बिता है। इस नाते भी उनका इस मुहल्ले से विशेष लगाव है।उनका मकान आज भी बाजार पारा लखनपुर में विद्यमान है। बहरहाल केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने माता दरबार में दर्शन पूजन के साथ लोगों से सौजन्य मुलाकात भी किये। पंडित पुजारियों ने मंत्री अग्रवाल के माथे पर तिलक लगा कर आशीर्वाद दिया।
Comments