दंतेवाड़ा में शारदीय नवरात्रि के दौरान यातायात पुलिस की अनुकरणीय व्यवस्था

दंतेवाड़ा में शारदीय नवरात्रि के दौरान यातायात पुलिस की अनुकरणीय व्यवस्था

दंतेवाड़ा: इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ऐतिहासिक रही। बारिश के कारण बायपास रोड की बड़ी पुलिया टूटने से यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शानदार समन्वय के साथ इस चुनौती को अवसर में बदला। दूर-दराज और अन्य जिलों से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक का मार्ग सरल, सुगम और सुरक्षित बनाया गया। पैदल, घुटनों के बल और लुढ़ककर मंदिर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष कॉरिडोर बनाकर वन-वे व्यवस्था लागू की गई। चार-पहिया और दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए हाई स्कूल ग्राउंड और मेला स्थल पर उचित प्रबंध किए गए, जबकि बसों और अन्य बड़े वाहनों के लिए चढ़ने-उतरने की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

शहर में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया, केवल बसों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। यातायात पुलिस ने 24×7 पॉइंट ड्यूटी और माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए दिन-रात पेट्रोलिंग की, जिससे यातायात सुचारु रहा और जाम की स्थिति नहीं बनी। VIP आगमन को भी सुगम बनाया गया, और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई। इस बार की यातायात व्यवस्था, एकमात्र मार्ग होने के बावजूद, पहले से कहीं अधिक व्यवस्थित और सराहनीय रही, जिसकी प्रशंसा नगरवासियों ने भी की। इस सम्पूर्ण व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की विशेष निगरानी रही, जिसने यातायात पुलिस की लगन, मेहनत और माँ दंतेश्वरी के प्रति सच्ची सेवा भावना को और मजबूत किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments