बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की 200 KM की ध्वज यात्रा समाप्त, वनमंत्री केदार कश्यप हुए शामिल

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की 200 KM की ध्वज यात्रा समाप्त, वनमंत्री केदार कश्यप हुए शामिल

बिलासपुर : नवरात्र की षष्ठी तिथि पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा ने 200 किलोमीटर की दूरी पूरी कर समाप्त हुई. रविवार की रात यह यात्रा रतनपुर पहुंची, जहां मां महामाया के दर्शन कर इसका समापन हुआ. इस अवसर पर प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप भी पदयात्रा में शामिल हुए और पदयात्रियों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

रविवार को यात्रा के छठवें दिन सेंदरी लोफंदी, अमतरा, पेंडरवा, रानीगांव और मदनपुर होते हुए रात आठ बजे रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंची. वनमंत्री केदार कश्यप ध्वज यात्रा में शामिल होने विशेष रूप से पहुंचे. उन्होंने पदयात्रियों के साथ पैदल चलकर मंदिर में देवी का आशीर्वाद लिया. विधायक शुक्ला ने उन्हें चुनरी भेंट की. मंत्री कश्यप ने ध्वज यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि नवरात्रि काल में पदयात्रा करना कठिन साधना है. मां महामाया देवी इस यात्रा से पूरे प्रदेश में सनातन संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित करें, यही कामना है.

यात्रा के समापन पर विधायक शुक्ला ने कहा कि आदिशक्ति महामाया देवी प्रदेश और बेलतरा विधानसभा के सभी क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि और दीर्घायु जीवन प्रदान करें. उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से 171 किलोमीटर की यात्रा का संकल्प 200 किलोमीटर से अधिक पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ आगे भी क्षेत्र में विकास के रास्ते खोलता रहेगा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments