मुंगेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 300 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कमी किए जाने को लेकर रविवार को सेतगंगा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधी राहत प्रदान करेगा। विधायक मोहले ने बाजार में भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से भी चर्चा की तथा उन्हें जीएसटी में कमी से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा गरीब, किसान और मध्यम वर्गीय परिवारों के हित में कार्य कर रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक और प्रदेश अजा मोर्चा उपाध्यक्ष मानिकलाल सोनवानी ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे महंगाई पर नियंत्रण होगा और आमजन का जीवन और आसान बनेगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व अध्यक्ष शैलेश पाठक, प्रदेश अजा मोर्चा उपाध्यक्ष मानिकलाल सोनवानी, श्रीमती रजनी सोनवानी, जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह, डॉ. सुरेश केशरवानी, द्वारिका जायसवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील पाठक, जिला कोषाध्यक्ष सोम वैष्णव, भागीरथी यादव, मण्डल अध्यक्ष सुखचंद साहू, रामकृष्णा देवांगन, नंदकुमार सिंह, शिवकुमार बंजारा, राकेश साहू, माधो सिंह, लाला राम साहू, शिवकुमार उपाध्याय, दाताराम गबेल, रामशरण यादव, नरेन्द्र सिंह, जगमोहन मिरी, लवलेश सिंह, त्रिवेन्द्र जोगवंशी, हरिभजन सिंह, सरपंच रमेश सोनवानी, सरपंच जय देवांगन, हीरा सिंह, लाला सरपंच, ईश्वरी कश्यप, मनोहर मोहले, सत्यम साहू, रज्जू श्रीवास, कैलाश साहू, मनोहर गबेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments