दुर्ग: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अवैध नशे को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। पुलिस की टीम अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।पिछले कुछ दिनों में रायपुर और दुर्ग में पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दुर्ग पुलिस ने भी हेरोइन तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने चिट्टा माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
4 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले की मोहन नगर थाना पुलिस ने चिट्टा की तस्करी करने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गगन कुमार दिवाकर, राहुल रामटेके, राजवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने चिट्टा गैंग के मुख्य सरगना समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के मुख्य सरगना गुरजीत सिंह उर्फ रुड के निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Comments