छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में अमीन पदों के लिए भर्ती शुरू,फटाफट ऐसे करें अप्लाई?

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में अमीन पदों के लिए भर्ती शुरू,फटाफट ऐसे करें अप्लाई?

रायपुर:  छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग ने तृतीय श्रेणी तकनीकी (कार्यपालिक) अभियाना अमीन के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती के लिए संभावित लिखित परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।

शैक्षणिक योग्यता

अमीन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे SC/ST तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को 6 महीने के प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अंकों के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।

संक्षिप्त विवरण

शीर्षक विवरण
भर्ती निकाय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)
पद का नाम अमीन (Amin)
कुल वैकेंसी 50
योग्यता 12वीं पास
आयु सीमा 18 से कम और 30 वर्ष से अधिक न हो (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
सैलरी (वेतनमान) ₹22,400 – ₹71,200 (लेवल-05)
आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025
संभावित परीक्षा तिथि 7 दिसंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in
ऑनलाइन आवेदन लिंक CG Vyapam Vacancy 2025 Apply Online

आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  2. यहां पर Recruitment सेक्शन में अमीन भर्ती के लिए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  3. नए आवेदक सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  4. रजिस्ट्रेशन में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड जैसी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग-इन कर के शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण वर्ग, पता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सही तरीके से भरें।
  6. इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन कर के निर्धारित आकार में अपलोड करें।
  7. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण जानकारी

इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments