शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए...हारिस राउफ की खराब गेंदबाजी पर पाक फैंस गुस्सा

शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए...हारिस राउफ की खराब गेंदबाजी पर पाक फैंस गुस्सा

 दुबई: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली करारे हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का गुस्सा अपने खिलाड़ियों के लिए सातवें आसमान पर है।पाकिस्तानी प्रशंसको का मानना है कि, पाकिस्तान यह मुकाबला जीत चुका था लेकिन हारिस राउफ के खराब गेंदबाजी ने पूरे मुकाबले का रुख पलट दिया और भारत इस मुकाबले को जीत गया।

बात करें इस मुकाबले के बाद की प्रतिक्रिया की तो पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन से तो संतुष्ट है लेकिन राउफ पर उनका गुस्सा थम नहीं रहा। Cricket with CH WALEED RAUF एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने हर के बाद की प्रतिक्रिया साझा की है। इसमें यूट्यूबर राउफ पर अपना गुस्सा उतारते नजर आ रहा है। वह कर रहे है कि, रउफ टी-20 का खिलाड़ी नहीं है इसलिए उसे टीम से फ़ौरन बाहर कर देना चाहिए। आगे कहते है कि, राउफ के राफेल वाले इशारे ने उनकी लुटिया डुबोई है। उससे मैच नहीं खेला जाता बल्कि सिर्फ इशारे होते है। उसे शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

कप्तान सूर्या ने इंडियन आर्मी को समर्पित किया अपना मैच फीस

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप कप 2025 फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पांच विकेट से धूल चटाकर क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम कर ली है। रविवार को खेले गये इस रोमांचक मुकाबले में एक वक़्त पर टीम इण्डिया मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन तिलक वर्मा की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने आखिरी ओवर में यह प्रतिष्ठापूर्ण मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस को टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सम्बोधित किया और सभी भारतीय प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। आखिर में उन्होंने हिचकिचाहट के साथ यह ऐलान किया कि, वह अपने सभी खेले गए सात मुकाबलों की फीस भारतीय सेना को समर्पित करना चाहते है। उन्हें इस बात का डर था कि, पिछली बार की तरह पहलगाम हमले के जिक्र के बाद यह नया विवाद ना पैदा हो जाये।

ट्रॉफी और मैडल साथ ले गए नकवी!

एक नाटकीय और विचित्र घटनाक्रम में चैम्पियन भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी प्रदान नहीं की गई चूंकि उसने पाकिस्तान के मंत्री और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों इसे लेने से इनकार किया था। एशिया कप फाइनल में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पांच विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद काफी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला।

मैदान पर गूंजा 'भारत माता की जय'

 पुरस्कार वितरण समारोह काफी विलंब से शुरू हुआ लेकिन सिर्फ व्यक्तिगत पुरस्कार दिये गए। भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था लेकिन नकवी मंच पर डटे रहे। आखिर में विजयी टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई और ऐसा शायद क्रिकेट के मैदान पर पहली बार हुआ होगा। विलंब के बावजूद भारत के कई प्रशंसक मैदान में रूके रहे और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा जब मंच पर जाने लगे तो उनकी काफी हूटिंग हुई। भारतीय टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने को तैयार थी जो नकवी के साथ मंच पर थे लेकिन नकवी ने ऐसा होने नहीं दिया।

नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर थे। नकवी ने अपनी जगह पर ही डटे रहे जिससे समारोह में विलंब हुआ । समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूछा था कि विजेता की ट्रॉफी कौन देगा और एशियाई क्रिकेट परिषद ने आपसी सलाह मशविरा शुरू कर दिया था क्योंकि उसे पता था कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहेगी। नकवी के मंच पर आने के बाद भारतीय प्रशंसकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाने शुरू कर दिये। नकवी जब मंच पर आये तो उन्हें बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और अगर उन्होंने जबर्दस्ती करने की कोशिश की तो आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई जायेगी। नकवी इंतजार करते रहे और अचानक आयोजकों में से कोई ट्रॉफी को ड्रेसिंग रूम में ले गया।

बीसीसआई ने जताई नाराजगी

अब बताया जा रहा है कि, भारत के इंकार के बाद मोहसीन नकवी ट्रॉफी और मेडल्स के साथ वापस चले गए। मोहसीन नकवी के इस हरकत पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है, 'उम्मीद है कि ट्रॉफी और मैडल जल्द भारत को लौटाएंगे, हमने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है।' सचिव देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि, 'हमने ACC चेयरमैन, जो पाकिस्तान के मुख्य नेताओं में से एक हैं, से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया था।' उन्होंने नकवी पर चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा, 'लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह जेंटलमैन ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाएंगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारत को वापस कर दिए जाएंगे।'







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments