UGC का सख्त एक्शन, छत्तीसगढ़ के 3 समेत 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को नोटिस

UGC का सख्त एक्शन, छत्तीसगढ़ के 3 समेत 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को नोटिस

 

रायपुर :  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर के 54 निजी विश्वविद्यालयों को नोटिस भेजा है, जो सेल्फ पब्लिक डिस्क्लोजर नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इन नियमों के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को अपनी वेबसाइट पर महत्वपूर्ण जानकारी बिना लॉगिन या पंजीकरण के उपलब्ध करानी होती है।

नोटिस का कारण

UGC ने जून 2024 में दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें विश्वविद्यालयों से कहा गया था कि वे अपनी पूरी जानकारी आयोग को भेजें। इसमें मुख्यालय का पता, वेबसाइट, ईमेल आईडी, अधिकारियों की जानकारी, स्थापना वर्ष, कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की संख्या, UG/PG छात्र संख्या, दाखिले का वर्गानुसार विवरण और परीक्षाओं की स्थिति शामिल है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय

सूची में छत्तीसगढ़ के तीन विश्वविद्यालय शामिल हैं :

विधान सभा के पास, नरदहा स्थित विश्वविद्यालय

देव संस्कृति विश्वविद्यालय, ग्राम-सांकरा कुम्हारी, दुर्ग

महर्षि प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मंगला, बिलासपुर

UGC का उद्देश्य

UGC का कहना है कि ये नियम उच्च शिक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए हैं। इससे छात्र, अभिभावक और आम जनता सोच-समझकर निर्णय ले सकेंगे और विश्वविद्यालय जवाबदेह रहेंगे।

अन्य राज्यों के विश्वविद्यालय

इन 54 विश्वविद्यालयों में असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के संस्थान शामिल हैं।

इस कदम से निजी विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम, संकाय, बुनियादी ढांचा, शोध गतिविधियां, प्रशासन और वित्त जैसी जानकारी आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments